पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा पूर्वी पंचायत के दर्जनों आवास योजना के लाभ पंचायत के प्रतिनिधियों के दलाल से परेशान हैं। लाभुकों का कहना है कि पहली किस्त की राशि मिलने के साथ ही पंचायत के जनप्रतिनिधि के दलाल घर पर आ धमकता हैं और तरह-तरह दबाव बनाकर 20 से ₹25000 वसूल लेते हैं, जिसके चलते गरीबों का आवास अधूरा रह जाता है।

सक्सोहरा बाजार के प्रमिला देवी के पति रामप्रीत पासवान ने बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधि के नजदीकी गिरी नामक व्यक्ति उनके पत्नी से पहले किस्त की राशि का ₹20000 धौंस दिखाकर ले लिए। जब हमें जानकारी हुई तो इसकी मौखिक शिकायत हमने बेलछी के प्रखंड विकास पदाधिकारी से की, लेकिन 2 महीना गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही पैसा वापस किया गया है, जिसके चलते मेरा आवास निर्माण अधूरा है। हमारे साथ कई लोग इलाके के प्रतिनिधि के दबंगई से परेशान हैं। हालात यह है कि लोगों का आवास अधूरा रह जा रहा है। दूसरी तरफ प्रखंड कार्यालय के लोग यथाशीघ्र मकान पूरा करने को दबाव बनाते हैं, लेकिन जब उनसे शिकायत की जाती है कि आवास की मोटी राशि दलाल घटक जा रहे हैं, तो कोई कार्रवाई नहीं होता। मैं अब इस मामले को बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी, पटना डीडीसी और जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री तक से अवगत कराऊंगा ताकि गरीबों का मकान अधूरा ना रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!