पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा में एक घर में पुराने मीटर को हटाकर नया प्रीपेड स्मार्ट लगाने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी पहुंचे, जहां स्थानीय नागरिकों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। उपभोक्ता का कहना है कि अभी तक 3 तरह के मीटर लगाए जा चुके हैं। बाद में जेई शैलेश चौधरी ने उपभोक्ता को समझाने बुझाने का काम किया। उसके बाद बिजली मिस्त्री ने पुराने मीटर को हटाकर नया मीटर लगाया।