बाढ़। छठ पूजा में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने हेतु व्रतियों के खरीदारी के लिए फलों के बाज़ार सज गए है। साफ सफाई और व्यवस्था के बीच ये फल के दुकान बाजार में अनायास ही लोगों का ध्यान खींच लेती है। दुकानदारों ने बताया कि छठ व्रत हेतु फल दुकान को रेडी करने के लिए 4-5 दिन पहले से ही मेहनत करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस बार फल महंगा रहेगा क्योंकि पेट्रोल डीजल की कीमत में वृद्धि रहने से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ गया है। बाजार कैसा है यह पूछने पर उन्होने बताया कि फलों की बाजार की स्थिति का पता कल चलेगा। हालांकि अभी तक तो अच्छी थी उतनी अच्छी नहीं है। विदित हो कि छठ पर्व में बाजार हर तरह के फलों से सज जाता है। जितने भी तरह के मौसमी फल होते हैं, वह सारे के सारे भगवान सूर्य को अर्घ्य के रूप में समर्पित किया जाता है। इस बाबत आज से ही श्रद्धालुओं की भीड़ को फलों की दुकान पर खरीदारी करते हुए देखा गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!