पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी थाना क्षेत्र के एकडंगा में अनियंत्रित हाईवे ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार युवक रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल सौरभ कुमार को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों युवक नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बीना गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक गंगा स्नान कर बाइक से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान एकडंगा पुल पर घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने पर बेलछी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौप दिया गया है।