बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के बेनुआ वसार जे पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दुर्घटना के कारण मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को हटवाया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि आदमपुर निवासी लगभग 52 वर्षीय बिंदेश्वर पासवान शौच के लिए निकले थे तथा सड़क पार कर रहे थे, तभी बेलगाम गति से आता हुआ बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर भदौर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!