बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी जोगी सिंह नामक व्यक्ति सोमवार के दिन मोटरसाइकिल से जाने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में जोगी सिंह का दोनों हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत खराब देखकर आनन-फानन में चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल मरीज की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!