बाढ़। डाक विभाग एवं बैंकों के कर्मचारी निजी करण एवं निगमीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पटना के तत्वावधान में बाढ़ के डाक कर्मियों के द्वारा दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दिया गया है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजन को पुनः बहाल करने, बकाया डी.आर. राशि का भुगतान करने, डाक, रेलवे, रक्षा, बीमा, बैंक का निजीकरण एवं निगमीकरण को तत्काल बंद करने की मांग की है। विदित हो कि भारत सरकार के द्वारा देश के 45 विभागों का निजीकरण एवं निगमीकरण करने हेतु पत्र जारी किया जा चुका है, जिसमें डाक विभाग 17वें नंबर पर है। यदि हड़ताल सफल नहीं हुआ तो निश्चित रूप से आने वाले समय में बहुत शीघ्र ही डाक विभाग का निजीकरण हो जाएगा। इस बाबत सभी डाक विभाग के कर्मचारियों और बैंक के कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल शुरू किया गया है।