बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या-23 काजीचक मोहल्ला के सरकारी गड्ढे की जमीन पर हाल के दिनों में अंचल कार्यालय के द्वारा करीब आधा दर्जन लोगों के द्वारा उस जमीन को गैरमजरूआ मालिक और रैयती बताते हुए गलत तरीके से रसीद कटाने के साथ रजिस्टर में भी नाम दर्ज कराने के बाद उस पर आलीशान मकान बनाने का काम कर तो लिया गया है, लेकिन वार्ड सदस्य सत्येंद्र कुमार उर्फ पेंटर के द्वारा मामले को मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय तक पहुंचाने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार बिहार के विशेष कार्य पदाधिकारी सुबोध कुमार के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए ज्ञापांक-1089 दिनांक- 25/07/2022 के आलोक में समाहर्ता पटना को पत्र लिखकर मामले की जांच कराए जाने के बाद कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है। बताते चलें कि एक ही गड्ढे की जमीन को अंचल कार्यालय बाढ़ के द्वारा कभी सरकारी गड्ढा तो कभी गैरमजरूआ मालिक तो कभी रैयती जमीन बताकर सरकारी जमीन को बेचवाने में सहयोग करने का काम किया जाता है। जांच होने के बाद अंचल कार्यालय के कर्मी और पदाधिकारी पर गाज गिरना तय है।

By LNB-9

error: Content is protected !!