पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में अपराधिक घटनाओं की लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस अभी एक मामले को सुलझा भी नहीं पा रही है कि दूसरा मामला पुलिस के सामने आ जा रहा है। शनिवार की सुबह बाजार समिति से होते हुए जाने वाली बेढना बायपास रोड के सिकंदरपुर गांव के पास एक बंद प्लास्टिक के बोरे में चादर से लपेट हुई अवस्था में 35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है। पैकेट को जब खोला गया तो उसमें 35 वर्षीय युवक की लाश पुलिस को मिली। जिसके चेहरे और सीने पर गंभीर जख्म के निशान देखे गए। पुलिस का कहना है कि घटना को किसी अन्य जगह पर वारदात देने के बाद सुनसान इलाका देखकर अपराधियों ने लाश को फेंक दिया और वहाँ से फरार हो गए। युवक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। बताते चलें कि सिकंदरपुर गांव के रेलवे ऊपरी पुल के पास से अब तक चार लोगों के लाश बरामद किए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इन इलाकों में सघन पुलिस गश्ती की मांग की है।