पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पटना हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एवं वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करौल बाढ़ पहुंचे, जिसके बाद बाढ़ के पुण्यार्क मंदिर में जाकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की। वहीं उसके बाद बाढ़ के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि पहले जस्टिस संजय करौल पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।