पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। प्रकृति पूजा तथा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य उपासना को लेकर बाढ़ के कई जगहों पर पंडाल बनाए जा रहे हैं। बात दें कि छठ पूजा के अवसर पर बाढ़ के अनेकों जगह पर भगवान भास्कर की सात घोड़ों पर सवार एवं सुसज्जित मूर्तियां स्थापित की जाती हैं।जिसको लेकर कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जगह-जगह पर पंडाल बनाये जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सड़कों की साफ- सफाई के बाद इलेक्ट्रिक लाइट से भी सजाया जा रहा है। इन स्थानों पर हर साल छठ पर्व के पहली अर्घ्य के दिन सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि -विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।