पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के पश्चिमी मलाही स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय 10+2 में भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी का सामान उपयोग करने का आरोप लगाया है। इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार से आवेदन देकर एक लिखित शिकायत की है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण स्थल पर कोई भी अधिकारी या इंजीनियर नही रहता है, केवल मुंशी के द्वारा काम कराया जा रहा है, जिसे भवन निर्माण के बारे में कुछ पता नहीं होता है। घटिया निर्माण के संबंध में जब वहां के प्रधानाध्यापक से पूछा गया, वो उल्टे यह पूछने लगे कि आपलोग किस अधिकार से यहां आए हैं? और कुछ भी बताने से बचते नजर आए। अनुमंडल कार्यालय में लिखित आवेदन देते समय स्थानीय ग्रामीण मनीष कुमार, चुनचुन कुमार सिंह, सोनू कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!