बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी पंचायत के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव की एक छात्रा को प्रतिदिन स्कूल जाने के क्रम में कुछ मनचले बदमाशों के द्वारा तंग किया जाता था। मनचलों के द्वारा रोज-रोज प्रताड़ित और तबाह होने के बाद छात्रा ने अपने अभिभावक से इसकी शिकायत की।

दूसरे दिन अभिभावक अपने बच्ची के साथ पीछे-पीछे विद्यालय की ओर गए, तो देखा कि रास्ते में कुछ बदमाश किस्म के लड़के लड़की को भद्दी-भद्दी फब्तियां कसने के साथ-साथ छात्रा से बदसलूकी करने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान अभिभावकों ने मनचले लफंगों को पकड़ लिया और लप्पड़-थप्पड़ लगाने का काम किया और उसके खिलाफ लिखित शिकायत बाढ़ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मनचला युवक बुढ़उद्दीन चक गांव का बताया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!