बाढ़। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में एसडीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारी मुद्दे पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सहायक एसडीओ राजेश कुमार कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जेल सुपरिटेंडेंट सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर 14 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सहित 15 अगस्त को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी के साथ-साथ आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर परिजनों ने अनुमंडल के हर एक घर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज पर आने की बात कही। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं भाग लेने के लिए चयन मंडली का भी गठन किया। एसडीओ ने कहा कि इस बार का कार्यक्रम यादगार कार्यक्रम होगा, जिसमें हर प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम को पिरोया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!