man love people womanPhoto by Kindel Media on <a href="https://www.pexels.com/photo/man-love-people-woman-7714892/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत बेलछी की पुलिस ने हत्या के प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि बेलछी के मुग़लचक निवासी पिंटू यादव के ऊपर हत्या के प्रयास का एक मामला थाने में दर्ज था। पिछले एक साल से पिंटू यादव पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, लेकिन शनिवार को गुप्त सूचना से यह पता चला कि वह मुग़लचक गांव में है। पुलिस ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर मुग़लचक गांव से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!