बाढ़। घोसवरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ताड़तर टाल में छापेमारी करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की माँ मंती देवी के द्वारा थाने में हत्या के आरोपियों के ख़िलाफ़ दिनांक-22/03/2022 को एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या-47/22, 302/34 एवं धारा-27 आर्म्स एक्ट, के तहत पुलिस अवर निरीक्षक संजीव मौआर के नेतृत्व में छापामारी कर हत्याकांड के आरोपी सतीश सहनी एवं रूदल सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रेस वार्ता में इस कांड का उद्भेदन करते हुए प्रथम अनुसंधान के अनुसार एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 21 मार्च को संध्या 5 बजे रूदल सहनी, सतीश सहनी, ओपी सहनी, पिता भिखारी सहनी, ने मछली के पट्टा विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए दुकान में घुसकर सुनील सहनी को गोली मार दी थी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। उसके बाद मृतक की माँ मंती देवी ने घोसवरी थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। तदनुसार कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई और अभियुक्त को टाल क्षेत्र से पकड़ लिया गया। अभियुक्त के पास से .315 बोर की एक देसी पिस्तौल तथा एक खोखा भी बरामद किया गया।