बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर के पास शनिवार के दिन अचुआरा गांव से बाइक से जा रहे 20 वर्षीय युवक शिवम कुमार को हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे शिवम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शिवम कुमार निजी काम से बाढ़ की ओर जा रहे थे और विपरीत दिशा में आ रही हाईवा ने शिवम को टक्कर मार दी। जिससे शिवम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आजकल हाइवा की चपेट में लोग लगातार आ रहे हैं और हाईवा की टक्कर से हाल के दिनों में यह तीसरी मौत है।

By LNB-9

error: Content is protected !!