बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के पीपल पर मोहल्ला के पास हार्डवेयर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की गई। हार्डवेयर दुकानदार अभिषेक कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि हार्डवेयर दुकानदार अभिषेक कुमार दुकान बंद करके घर गए। उसके बाद एक दोस्त से मिलने गए, जिससे मिलने के बाद वह अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।