पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के पशु आहार कारखाना के पास हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद ने मजदूरों के हक के लिए संघर्ष के दौरान मजदूरों द्वारा दी गई कुर्बानी को याद किया तथा मजदूर एकता जिंदाबाद का नारा लगाया।

राष्ट्रीय अवकाश सहित मई दिवस की छुट्टियों का भुगतान ठेकेदारों द्वारा किए जाने की मांग की। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने मजदूर दिवस की सभी मजदूर साथियों को बधाई दी। इस अवसर पर विक्की राज, अंशुमन कुमार बरुआ, देवेंद्र यादव, जगदीश प्रसाद, विनय कुमार सिंह, पिंटू कुमार पुष्पेंद्र ठाकुर, दीपक भदेशिया, मोहम्मद शमशाद सहित दर्जनों लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

By LNB-9

error: Content is protected !!