पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बढ़ती गर्मी और हीट वेव का असर अब देखने को मिलने लगा है। गर्मी में बढ़ता हुआ तापमान अब लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। यही कारण है कि मंगलवार को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में हीट वेव के कारण लू से प्रभावित लोगों की संख्या ज्यादा देखी गई, जिसमें लू, डायरिया एवं पेट दर्द आदि की शिकायत वाले मरीज ज्यादा थे। लू से प्रभावित एक मरीज के परिजन ने बताया कि मरीज को पहले चक्कर आया। इसके बाद जब बाढ़ हॉस्पिटल लाए, तो डॉक्टर ने बताया कि लू का असर है, जिसके बाद इलाज कराया जा रहा है। वहीं जब इस मामले में डॉक्टर रोहन से बात की गई कि यहां डायरिया और लू के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में बचने के लिए लोगों को पानी ज्यादा पीने पर ध्यान देना चाहिए और मौसमी फल का उपयोग करना चाहिए, जिसमें पानी की मात्रा होती है। साथ ही साथ थोड़ी सावधानी की भी आवश्यकता है। धूप में ज्यादा देर तक बाहर न रहें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।